‘केदारनाथ’ फिल्म के नाम से ऐतराज: सतपाल महाराज
देहरादून। पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने ‘केदारनाथ’ फिल्म को लेकर आज खुलकर आपत्ति जताई। सतपाल महाराज ने कहा कि ‘केदारनाथ’ फिल्म के नाम से भी आपत्ति है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ हमारे आराध्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आराध्य है। सतपाल महाराज ने कहा कि उन्हें ‘केदारनाथ’ टाइटल पर भी आपत्ति है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक को फिल्म का नाम कुछ और रखना चाहिए था। उन्होंने सलाह दी कि फिल्म का नाम, ‘कामत और प्यार’ रख देते। सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि फिल्म शूटिंग की पर्मिशन में ‘हिडन अजेंडा’ था। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक भावना भड़काने वाली फिल्मों के खिलाफ है। सरकार इसे रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी और बॉंड भरवाया जाएगा। कमाल की बात यह है कि ‘केदारनाथ’ फिल्म पर घोर आपत्ति जताने से चंद घंटे पहले ही सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बनी एक चार सदस्यीय समिति ने फिल्म की समीक्षा करने के बाद इस पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया था। समिति ने फिल्म को प्रदर्शित करने का फैसला संबंधित जिलाधिकारी पर छोड़ दिया था। हालांकि आज यह फिल्म राज्य में कहीं भी रिलीज नहीं हो सकी है क्योंकि एक-एक कर सभी 13 जिलों के डीएम ने रात को ही फिल्म को रिलीज न करने के आदेश जारी कर दिए थे।