केदारनाथ में खराब मौसम, मुख्य सचिव वापस लौटे
मुख्य सचिव उत्पल कुमार खराब मौसम के चलते रविवार को केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके। हेलीकॉप्टर से गुप्काशी पहुंचे सीएस को यहां एक रिर्जोट में करीब 4 घंटे इंतजार करना पड़ा किंतु मौसम साफ नहीं हुआ। बाद में पौने दो बजे करीब वह देहरादून वापस लौट गए। वहीं केदारनाथ से डीएम मंगेश घिल्डियाल भी खराब मौसम में ही पैदल चलकर गौरीकुंड पहुंचे। रविवार को केदारनाथ में हो रहे पुर्ननिर्माण कार्यो के निरीक्षण के लिए मुख्य सचिव का कार्यक्रम था। सीएस के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल शनिवार को ही केदारनाथ के लिए पैदल चल पड़े। करीब 6 बजे सांय वह केदारनाथ पहुंच गए। रविवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार भी देहरादून से हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचे किंतु यहां मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सका। अलबत्ता सीएम गुप्तकाशी में लाल रिर्जोट में ठहर गए। यहां से वह केदारनाथ में मौजूद डीएम से मौसम की जानकारी लेते रहे। करीब 4 घंटे से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी मौसम ठीक नहीं हुआ तो मुख्य सचिव दोपहर पौने दो बजे करीब देहरादून को लौट चले। वहीं डीएम ने केदारनाथ में निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया। दोपहर दो बजे तक उन्होंने सरस्वती नदी पर घाट निर्माण, मंदिर मार्ग, नाली निर्माण, चबूतरा निर्माण, रास्ता और मंदिर के पीछे हो रहे निर्माण की जानकारी ली। डीएम ने भी दो बजे बाद मौसम खराब में ही केदारनाथ से गौरीकुंड के लिए पैदल प्रस्थान किया और देर सांय वह गौरीकुंड पहुंचे। इससे पूर्व भी वह कई बार केदारनाथ आ चुके हैं।