केनन ने विश्व के सबसे अधिक रिज़ाल्यूशन वाला कैमरा पेश किया
नई दिल्ली| भारत की नं. 1 डिजि़टल इमेजि नई दिल्लीकम्पनी, केनन इंडिया प्रा. लि. आज विश्व के सबसे अधिक रिज़ाल्यूशन वाले फुलफ्रेम कैमरा की प्रस्तुति के साथ डिजि़टल इमेजिंग इंडस्ट्री में क्रांति लाने के लिए तैयार है।इस प्रस्तुति के साथ, केनन ने नए बनाए गए मॉडलों के माध्यम से फोटोग्राफरों को अतुलनीय इमेज क्वालिटी उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम उठाया है।कम्पनी ने प्रोफेसनल वीडियो कैमरा भी पेश किया है जो सुविधाजनक 4ज्ञध्फुल एचडी वीडियो शूटिंग व 12 मेगापिक्सल डिजि़टल स्टिल फोटोग्राफी के लिए एक काम्पेक्ट, कम वज़न वाला व विविधतापूर्ण डिज़ाइन है पोर्टफोलियो में अपनी तरह का पहला, केनन कनैक्ट स्टेशन सीएस१० तस्वीरों व वीडियो की शेयर, स्टोर करने, देखने व व्यवस्थित करने के लिए 1 टीबी तक का वायरलैस स्टोरेज उपलब्ध कराता है। यह लगभग 150,000 फोटो या 70 घंटे का वीडियो कंटेंट स्टोर कर सकता है। यह उत्पाद भारत के बाज़ार में साल की अंतिम तिमाही से उपलब्ध होगा | इस प्रस्तुति पर बोलते हुए, श्री कोबायाशी, प्रेसीडेंट व सीईओ केनन इंडिया ने कहा, ”भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाज़ार है। क्षेत्र में डिजि़टल इमेजिंग अग्रणी होने के नाते हम अभिनवता व प्रगति को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है । केनन की सोच हमेशा यही रही है कि इंडस्ट्री को फोटोग्राफी व वीडियाग्राफी दोनों में उच्चगुणवत्ता वाली तस्वीरें उपलब्ध कराई जाएं। इमेजिंग इंडस्ट्री व पेशेवरों की तेज़ी से बदलती व बढ़ती आवश्कतावो को समझते हुए, केनन और अधिक नए व प्रौद्योगिकीय रूप से उन्नत उत्पाद पेश करती रहती है। विश्व के सबसे अधिक रिज़ाल्यूशन वाले फुल फ्रेम कैमरों की प्रस्तुति के साथ, केनन ने कैमरा उद्योग मेंअत्याधुनिक प्रौद्योगिकीय का अनावरण किया है।