केन्द्रीय मंत्रियों का दुष्प्रचार के लिए आना संघीय व्यवस्था का अपमान : सुरेन्द्र कुमार
प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार/प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों के आने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में केन्द्रीय मंत्री आए हम उनका स्वागत करते है , परन्तु यहां आकर अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं पर बात न कर मात्र दुष्प्रचार के लिए आना संघीय व्यवस्था का अपमान है। उन्होने अलग-अलग विभागों से सम्बंधित जानकारी सचिवालय में सम्पन्न हुई प्रेस वार्ता में साझा किए। उन्होने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0नड्डा द्वारा लगातार अपने चुनावी भाषणों में अपने विभाग से सम्बंधित बजट की जानकारी न देने पर आश्चर्य प्रकट करते हुए बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की 327 करोड़ की लागत में अभी तक मात्र 21 करोड़ रूपया केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0नडडा जारी कर पाए हैं। जबकि राज्य सरकार ने अब तक 122 करोड़ रूपये इसमें खर्च किए है। कुमार ने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी राज्य में आए परन्तु राज्य में मात्र काॅस्मेटिक कार्यो का शिलान्यास कर गए, गैरसैंण में रेलवे का एक टिकट काउन्टर भी नहीं खोल पाए। जबकि मुख्यमंत्री की ओर से लगातार रामनगर-चैखुटिया, टनकपुर-बागेश्वर, किच्छा-खटीमा, देवबन्द-रूडकी, सहरानपुर-विकासनगर-देहरादून, ऋषिकेश से डोईवाला हेतु नए रेल मार्ग निमार्ण, हरिद्वार-कोटद्वार-रामनगर डाइरेक्ट लिंक बनाए जाने, रूड़की-पीरान कलियर/देहरादून-पुरोला, लालकुंआ-मेलानी-टनकपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा-बरेली सेक्शन के मीटर गेज (101.79 किमी), देहरादून एवं काठगोदाम/रामनगर से दिल्ली हेतु एक सीधी द्रुतग्रामी नाॅन-स्टाप रेलगाड़ी सहित लगभग 22 परियोजनाओं के लिए आग्रह किया गया है। केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धमेन्द्र प्रधान जो भाजपा के राज्य प्रभारी भी है, राज्य के अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए ओ0एन0जी0सी0 द्वारा स्वीकृत 50 करोड़ रूपए दिलवा नहीं पाए हैं, इसके साथ ही उज्जवला गैस कनेक्शन योजना की जितनी घोषणा वो कर रहें हैं उतना तो राज्य का कोटा भी नहीं है।