कैलाश मानसरोवर यात्रा को सफल बनाना पहली प्राथमिकता
मुख्य सचिव एन.रविशंकर द्वारा जून माह से प्रारम्भ होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के सफल संचालन हेतु धारचूला के गुंजी में विभागीय अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस प्रकार चारधाम यात्रा समय पर सुगमतापूर्वक प्रारम्भ की गई विशेषकर केदारनाथ यात्रा जो आपदा के बाद समय पर प्रारम्भ की गई, उसी प्रकार केदारनाथ यात्रा की तर्ज पर वहाॅ के अनुभवों को कार्यान्वित करते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस यात्रा को सुगम बनाए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बीआरओ, लोनिवि को सड़क मार्ग को सुगम बनाए जाने हेतु निर्देश दिए। क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए जा रहे सड़क को तीन वर्ष में पूर्ण किए जाने के संबंध में बीआरओ के अधिकारियों द्वारा मुख्य सचिव को अवगत कराए जाने पर मुख्य सचिव ने कहा कि उक्त सड़क को डेढ़ वर्ष में पूर्ण करने हेतु राज्य सरकार द्वारा बीआरओ को धनराशि देने के साथ ही मशीनरी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि समय पर सड़क निर्माण किया जा सके। मुख्य सचिव ने गुंजी में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों के साथ ही विभिन्न विभाग आईटीबीपी, बीआरओ, एसएसबी, लोनिवि, पेयजल, पशुपालन आदि विभागों के साथ बैठक भी की। गुंजी में वर्तमान में लोनिवि के पैदल पुल के स्थान पर बीआरओ द्वारा शीघ्र ही मोटर वैली ब्रिज बनाए जाने का बैठक में निर्णय लिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था ठीक करने हेतु पेयजल विभाग को निर्देश दिए गए। उन्होंने लोनिवि को पैदल मार्ग में बर्फ को यात्रा प्रारम्भ होने तक हटाने के निर्देश देने के साथ ही मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि मार्ग शीघ्र ही ठीक किया जा सके। भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि जिस प्रकार गुंजी से आगे की यात्रा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के पास है उसी प्रकार गाला से गुंजी तक के यात्रा की जिम्मेदारी एसएसबी को दी जाएगी इस हेतु शासन स्तर से एसएसबी से वार्ता की जा रही है। उन्होंने आईटीबीपी को 2 लाख रूपए हैप्पोबैक व आॅक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हेतु देने के की बात कही। मुख्य सचिव ने यह भी अवगत कराया कि कैलाश मानसरोवसर यात्रा मार्ग में एसडीआरएफ को भी तैनात किया जाएगा। गुंजी में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कुमायूं मण्डल विकास निगम के प्रबंधक निदेशक डी.एस.गब्र्याल को निर्देश दिए कि कैलाश मानसरोवसर यात्रा के अतिरिक्त अन्य समय पर भी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिले इस हेतु दीर्घकालीन योजनाएं तैयार करें। उन्हांेने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने हेतु नैनी सैनी में हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है ताकि हवाई सेवाआंे के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने अवगत कराया कि धारचूला से वर्तमान में हवाई सेवा जो प्रारम्भ की गई है, रेस्क्यू के साथ ही अन्य हवाई सेवा सुदढ़ किए जाने हेतु एक हेलीकाॅप्टर अतिरिक्त तैनात करने पर भी विचार किया जा रहा हैं।इस दौरान अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, आई.जी. संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सुशील कुमार, कमांडर एसएसबी डीडीहाट राकेश ठाकुर, एसएसबी कमांडेंट पिथौरागढ़ मानवेंद्र नेगी, कमांडेंट आईटीबीपी मिर्थी के.एस.रावल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व आम जनता उपस्थित थी।