कोटद्वार में फटा बादल, पांच मरे
देहरादून | एक बार फिर उत्तराखंड में जोरदार बारिश ने लोगो के लिए मुसीबत का पहाड़ तोड़ रही है। खबर है की पौड़ी जिले में कोटद्वार के पनियाला गदेरे में बादल फटने से कई गांवों में मलबा घुस गया। जिसकी वजह से मलबे में दबने और नाले में बहने से पांच लोगों की मौत हो गई। सारा इलाका जलमग्न हो गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है। रिफ्यूजी कालोनी में पनियाला नाले के उफान में लक्ष्य अरोड़ा पुत्र सीपी अरोड़ा और ज्योति अरोड़ा पत्नी दर्शन की पानी में बहने से मौत हो गई। वहीं, मानपुर गांव में सुरक्षा दीवार ढहने से इसके मलबे में दबकर शांति देवी पत्नी राई सिंह व अजीत कुमार पुत्र बालक राम की मौत हो गई। उधर, तहसील कोटद्वार के अंतर्गत पट्टी सीला के रामागांव में एक मकान की दीवार ढहने से इसकी चपेट में आने से इदरीश की पुत्री मुस्कान बानो (16) की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। यही नहीं, रिफ्यूजी कालोनी में जलभराव के दौरान घर में करेंट फैल गया। इससे हुए शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया। हादसे में हरेंद्र भाटिया (48) पुत्र ओमप्रकाश, उनके बेटे राहुल भाटिया (19) और रेनू भाटिया (42) पत्नी सुरेंद्र भाटिया झुलस गए। तीनों को कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।