कोहली पर माइकल वॉन ने कसा तंज
लंदन | पहली पारी में विराट कोहली द्वारा लिए गए रिव्यू बेकार होने के बाद मैच के तीसरे दिन भी भारत ने 2 बार डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर टीम के दोनों रिव्यू बेकार चले गए। रिव्यू लेने के गलत फैसलों की वजह से वॉन ने कोहली को सबसे खराब रिव्यूअर करार दिया है। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कैप्टन विराट कोहली पर तंज कसते हुए वॉन ने ट्वीट करके कहा, ‘विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं यह एक फैक्ट है, विराट दुनिया के सबसे बेकार रिव्यूअर हैं यह भी फैक्ट है।’ दरअसल तीसरे दिन टीम इंडिया ने पहला रिव्यू कीटोन जेनिंग्स के खिलाफ लिया, इस वक्त रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। जडेजा की गेंद जेनिंग्स के पैड से टकराई, जिसके बाद खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने शुरुआती फैसले में जेनिंग्स को नॉट आउट करार दिया। फिर कोहली ने गेंदबाज से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर का फैसला नहीं बदला और टीम इंडिया का पहला रिव्यू बेकार चला गया। वहीं, दूसरा रिव्यू भी कप्तान कोहली ने जडेजा की गेंदबाजी में ही लिया, कुक के खिलाफ टीम इंडिया ने अंपायर के निर्णय की समीक्षा करने का फैसला किया लेकिन इस बार भी कोहली का फैसला सही नहीं रहा और कुक नॉट आउट रहे। इस तरह टीम इंडिया के रिव्यू के दोनों मौके बर्बाद हो गए। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर वॉन ने इन्हीं घटनाओं को लेकर कोहली पर निशाना साधा है।