क्रिकेट के महाकुंभ के लिए रणभूमि तैयार , जानिए ख़बर
लंदन | आईसीसी वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण गुरुवार से शुरू हो रहा है 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जहां 10 टीमें क्रिकेट का सरताज बनने के लिए जद्दोजहद करेंगी। टूर्नमेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। इंग्लैंड मेजबान होने के चलते दावेदार माना जा रहा है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी स्मिथ और वॉर्नर के आने से मजबूत हुआ है। भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरेगी और तीसरी बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करती नजर आएगी। इस संस्करण में टूर्नमेंट के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है और इस बार टीमों को ग्रुप में बांटा नहीं गया। इस बार हर टीम को हर टीम से मैच खेलने होंगे और सेमीफाइनल में वे टीमें पहुंचेंगी जो लीग दौर के अंत के बाद अंकतालिका में शीर्ष-4 में होंगी। एक टीम लीग चरण में कुल 9 मैच खेलेगी। बदले हुए फॉर्मेट के चलते यह टूर्नमेंट थोड़ा लंबा जरूर हो सकता है लेकिन रोमांच की कमी शायद ही रहे। इस बात का अंदाजा अभ्यास मैचों से लग चुका है। इस तरह के फॉर्मेट में अमूमन बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इसका अच्छा उदाहरण है। अगर खिताब के प्रबल दावेदारों की बात करें तो मेजबान देश के अलावा भारत का नाम सबसे ऊपर है।