क्रिकेट से संन्यास लिए युवराज की क्रिकेट में फिर से वापसी, जानिए खबर
पंजाब | एक ओवर में छ छक्को को अभी कोई नही भुला है युवराज सिंह के , पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवी एक बार फिर से वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। भारत में सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट की वापसी होने वाली है और इसके लिए पंजाब ने अपनी संभावित 30 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। युवी ने पिछले साल संन्यास ले लिया था, लेकिन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने उनसे आग्रह किया था कि वो अपनी घरेलू टीम के लिए खेलें और उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी। वही क्रिकेटर श्रीसन्त भी अपने नई पारी की शुरुआत करने वाले है |