क्रिकेटर रोहित शर्मा खास क्लब में शामिल हुए, जानिए खबर
नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण खेला जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चौके के साथ अपना खाता खोला और साथ ही एक ऐसी खास लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें अभी तक महज दो बल्लेबाजों का नाम था। आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले रोहित तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ही ऐसा कर पाए हैं।