क्रिस गेल के एक हज़ार छक्के पूरे , जानिए खबर
नई दिल्ली | आईपीएल 2020 अब अपने रोमांच के चरम सीमा पर आ पहुंचा है | 49 मैच होने के बाद अबतक महज एक ही टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि सिर्फ चेन्नई ऐसी टीम है जो इस रेस से बाहर हो चुकी है. इसके अलावा 6 अन्य ऐसी टीमें हैं जो प्लेऑफ की 3 और पोजिशन के लिए लड़ रही हैं | प्लेऑफ की इस रेस का सबसे अहम मुकाबला शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहा है | जिनमे पंजाब ने 186 रन बंनाने का लक्ष्य दिया है इस पारी में गेल का बल्ला फिर चला उन्होंने 99 रन बनाए | वह आज गेल ने एक हज़ार छक्के भी पूरे कर लिए पूरे आईपीएल प्रतियोगिता में | इन दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है क्योंकि एक हार दोनों ही टीमों को बड़ा झटका दे सकती है |