खनन पर पूरा सच क्यों नहीं बताते हरीश रावतः महाराज
देहरादून। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतपाल महाराज ने कहा कि हरीश रावत कह रहे हैं कि बहुगुणा ने खनन के 500 पट्टे दिये परन्तु यह नहीं बताते कि बहुगुणा के मुख्यमंत्री पद से हटते ही जब हरीश रावत मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सारे पट्टे निरस्त कर प्रदेश में अवैध खनन करवाया जो अभी तक चल रहा है। माफियाराज को बढ़ावा दिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने कहा कि न्याय में देर नहीं होनी चाहिए कहावत ही है कि न्याय में देरी न्याय न मिलने के सामान है। इसलिए राष्ट्रपति व राज्यपाल को चाहिए कि वह तत्काल प्रभाव से हरीश रावत सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी जो अब बाकी 9 कांग्रेसी विधायकों ने सिद्ध कर दिया है कि रावत सरकार अकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।