’’खिलती कलियां-मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान’’ का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा ’’खिलती कलियां-मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान’’ का शुभारम्भ ओल्ड मुख्यमंत्री आवास, न्यू कैंट रोड़ के सभागार में जायेगा। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि खिलती कलियां अभियानः महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत आई.सी.डी.एस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छः वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण के उन्मूलन हेतु प्रयास किये जाते है। उन्होंने बताया कि खिलती कलियां अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु निरंतर अनुश्रवण किया जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण उन्मूलन में सामूहिक दायित्व को प्रोत्साहित किया जाना है, ताकि कुपोषण के उन्मूलन हेतु समाज के सभी वर्गों में जागरूकता तथा उत्तरदायित्व का प्रसार किया जा सके।