खेत खोद हज़ारों रुपयों के प्याज़ चुरा ले गये चोर, जानिए खबर
इंदौर। जहाँ प्याज जनता को खूब आँसू निकाल रही है वही इस आसमान छूते दामों के चलते इन दिनों आए-दिन प्याज की चोरी की खबरें आ रही हैं। हाल ही का मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर से है, जहां एक खेत में प्याज की फसल खोदने के बाद चोर 30 हजार रुपये के 7 क्विंटल प्याज चुराकर फरार हो गए। किसान ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। किसान जीतेंद्र कुमार ने दावा किया कि उन्होंने अपने गांव की 1.6 एकड़ जमीन पर प्याज बोए थे और फसल तैयार होने के बाद खोदने की तैयारी कर रहे थे। मंदसौर की नारायणगढ़ पुलिस ने बताया, ‘इससे पहले कि वह अपनी योजना के अनुसार काम कर पाते, अज्ञात चोरों ने मंगलवार तड़के फसल खोद दी और प्याज लेकर फरार हो गए।’ पुलिस ने दावा किया कि मामले से जुड़ी एक शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। पुलिस की एक टीम ने खेतों का दौरा किया और इस संबंध में एक रिपोर्ट अभी फाइल होनी बाकी है। वही एक और रोचक बात जहाँ प्याज के बढ़ते दामों की वजह से मध्य प्रदेश सरकार प्याज की अवैध जमाखोरी के खिलाफ कार्यवाही तो कर रहे है वहीं पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में 20 लाख रुपये की कीमत के प्याज से लदा एक ट्रक लेकर कुछ लोग चम्पत हो गए।