खोये बच्चे को वापस पाकर जब छलक उठे मां के आंसू ….
रुद्रप्रयाग। पुलिस की हिल पेट्रोलिंग यूनिट फाटा ने सीतापुर से खोए एक आठ वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलाया। अपने परिवार से मिलकर बच्चे में काफी खुशी देखने को मिली और अपने बालक को सामने देख उसकी मां के आंखों से आंसू छलक उठे। बुधवार को कोरखी निवासी देव प्रकाश सेमवाल ने हिल पेट्रोलिंग यूनिट फाटा को कॉल किया और आठ साल के बालक की जानकारी यूनिट को दी। उन्होंने बताया कि एक छोटा बच्चा अपने परिवार जनों से बिछड़ गया है। यूनिट के पुलिसकर्मी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बच्चे से उसका नाम व पता पूछा। पूछे जाने पर उसने अपना नाम सागर और पिता का नाम कुलदीप बताया। बार-बार पूछे जाने पर गांव का नाम सीतापुर बताया। यूनिट फाटा ने सोनप्रयाग एचपीयू में तैनात पुलिसकर्मी अंकित कुमार से संपर्क कर सीतापुर में बच्चे के परिवारजनों की काफी समय तक लोगों से पूछताछ करते हुए खोजबीन की गई। इसी दौरान बच्चे के परिवार का पता चला। एचपीयू में तैनात अंकित कुमार ने बच्चे को परिवारजनों के सुपुर्द किया। जिसके बाद वह बच्चा अपनों से मिलकर बहुत उत्साहित हुआ। खोये हुए बच्चे के पिता कुलदीप लाल पूर्व में खच्चर चलाने का व्यवसाय किया करते थे और अब टैक्सी चला रहे हैं। उसकी माता गंगा देवी सीतापुर में चाय की दुकान चलाती है। परिजनों ने बताया कि वह अपने बेटे को काफी समय से ढूंढ रहे थे, लेकिन मिल नहीं रहा था। अपने बेटे को देखकर उसकी माता के आंसू छलके उठे और परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा की।