गरीब छात्रों के लिए लगातार 24 घंटों तक बोलकर जमा किए 6 लाख रुपये
बेंगलुरु | बेंगलुरु के एक शख्स ने गरीब छात्रों की स्कॉलरशिप का इंतजाम करने के लिए अनोखा काम किया। 52 साल के टी के चंद्रमौलि खड़े होकर लगातार 24 घंटों तक बोलते रहे। ऐसा करके उन्होंने डोनेशन के जरिए 6 लाख रुपये जमा किए। यह धनराशि विद्यादान स्कॉलरशिप के जरिए जरूरतमंद छात्रों को मुहैया कराई जाएगी। यह स्कॉलरशिप इंदिरानगर रोटरी ग्रुप की एक परियोजना है। चंद्रमौलि बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वे टोस्टमास्टर, ट्रेनर, थिएटर आर्टिस्ट, ट्रैवलर, स्पोर्ट्स पर्सन, वाइन टेस्टर, रोटेरियन और स्टोरीटेलर के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें इस अनोखे कारनामे की तैयारी में पूरे नौ महीने लगे। इसमें उन्होंने अपनी जीवनयात्रा के बारे में बताया। शुरुआत उन्होंने अपना परिचय देकर की। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार, स्कूल, कॉलेज, दोस्तों के बारे में बताया। फिर पुराने बेंगलुरु फिल्मों और थियेटर की जानकारी दी।