गरीबो को उनके घरो का मालिकाना हक के प्रपत्र शीघ्र सौंपे जाएंगे : सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबो को उनके घरो का मालिकाना हक के प्रपत्र शीघ्र सौंप दिये जायेंगे। उन्होने कहा कि हम गरीबो की पीड़ा को समझते है अब इनके घरो को कोइ अवैध नही कहेगा। शीघ्र ही इन बस्तियो में सड़क बिजली पानी सफाई आदि नागरिक सुविधाये उपलब्ध करायी जायेंगी इसके लिए 400 करोड़ का कोष स्थापित किया जायेगा। मलिन बस्तियों को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि गरीबो के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है इसकी सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1.75 लाख कर दी गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड नवम्बर तक सभी को उपलब्ध करा दिये जायेंगे। ब्रहमपुरी मे मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिलाये जाने पर मलिन बस्ती के निवासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिये गरीबो का हित सर्वोपरी है। उन्होने कहा कि सस्ता राशन व पेंशन सुविधा सभी गरीबो को प्रदान की जा रही है। विधवा, वृद्ध, किसान पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है। पेंशन धारको की संख्या 1.84 लाख से 7 लाख हो गये है। उन्होने कहा कि जितना राज्य आगे बढ़ेगा राज्य की खुशहाली को हम गरीबो के साथ बाटेंगे। महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक योजनाये संचालित की गई है। गरीबो को अपनी कन्या पढ़ाने की चिन्ता नही करनी होगी उसका पूरा व्यय राज्य सरकार वहन करेगी। कन्या धन योजना, पोषण भत्ता, वरिष्ठ नागरिको को चारधाम यात्रा जैसी सुविधाये दी जा रही है। सभी को काम के अवसर पैदा हो इसके भी प्रयास किये जा रहे है। सभी वर्गो की जिन्दगी बेहतर हो सभी को समान अवसर मिले यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि कब्रस्तानों की चाहरदीवारी के लिये 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किये। उन्होने मुख्यमंत्री श्री रावत को गरीबो की चिन्ता करने वाला मुख्यमंत्री बताया।