गर्व है दून को इन बेटियों पर
देहरादून| आजकल की व्यस्त जिंदगी में जंहा युवाओ के पास समय की भारी कमी है, वही दूसरी ओर देहरादून की ये बेटियां अपना समय बचाकर समाज के निर्बल वर्ग के बच्चो को ‘अपने-सपने’ नाम के एक एन.जी.ओ. में शिक्षा प्रदान कर रही है !मनीषा और प्रियंका नेगी दोनों ही ग्राफिक एरा में बी.बी.ए. सेकेण्ड सेमेस्टर की छात्राएं है और रोजाना शाम को ‘अपने-सपने’ में वोलेंटरी अपना समय दान कर संस्था के “प्रोजेक्ट पाठशाला” में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है !संस्था के सचिव दीपक कोठियाल ने बताया की दोनों ही बहुत ही सामान्य परिवारों से आती है, परन्तु उनमे समाज-सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा है, उन्होंने बताया की रोजाना संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों को पढ़ा रही है, एवं संस्था में समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों की भी रूप-रेखा बनाने में अहम योगदान देती है !