‘गूँज‘ संस्था के मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त अंशु गुप्ता को सम्मानित किया गया
कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रैमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त अंशु गुप्ता को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि समाजिक क्षेत्र में कंस्ट्रक्टिव कार्य करने वाले लोगों को दिये जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित अंशु गुप्ता देश व राज्य के लिये प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। समाज को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है। भारत जैसे देश में मौकों की कमी नहीं है।मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि अंशु गुप्ता द्वारा संचालित संस्था ‘गूँज‘ द्वारा शुरू की गयी एक पहल, जिसके माध्यम से युवा बालिकाओं व महिलाओं के लिये पुराने सूती कपड़ों से बनायेे सेनिटरी नेपकीन्स स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनवाकर ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्कूल आदि में उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके लिये स्वयं सहायता समूहों को ‘गूँज‘ संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्वयं सहायता समूहों को इसके लिये आवश्यक सामग्री सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहायता समूहों के जरिये हम ग्रामीण उत्तराखण्ड में बदलाव ला सकेंगे। महिलाओं को आईटीआई के माध्यम से ड्राईविंग सिखाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। हम महिलाओं को ई-रिक्शा सेक्टर में प्रोत्साहित कर रहे हैं। कार्यक्रम में अंशु गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता, प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पँवार, महानिदेशक शिक्षा डी. सैंथिल पांडियन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।