घर पर मृत पाए गए , 90 के दशक के पॉप्युलर विलन
बॉलिवुड फैंस के लिए एक बुरी खबर है। 90 के दशक की बॉलिवुड फिल्मों के पॉप्युलर विलन महेश आनंद विलन के रूप में काफी लोकप्रिय थे। महेश आनंद शनिवार को मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए। अभी तक उनकी मौत की वजह नहीं पता चल सकी है, उनकी डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेजी गई है। उन्होंने बॉलिवुड की कई फिल्मों जैसे कुरुक्षेत्र, कुली नंबर 1, विजेता, शहंशाह वगैरह में ऐक्टिंग की है। वह बॉलिवुड के बड़े ऐक्टर्स जैसे धर्मेंद्र, सनी देओल, गोविंदा, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त वगैरह के साथ काम कर चुके हैं। महेश की आखिरी फिल्म गोविंदा की रंगीला राजा थी जो कि इस साल 18 जनवरी को रिलीज हुई है।