घायल दरोगा को देखने अस्पताल पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को महंत इन्द्रेश हास्पिटल पहुंचकर आई.सी.यू. में भर्ती उप निरीक्षक दर्शन लाल थपलियाल की कुशल क्षेम डाक्टरों से पूछी। मुख्यमंत्री रावत ने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि थपलियाल को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाय। यदि हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता हो, तो उसकी भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने थपलियाल के परिजनों को भी ढांढस बंधाया कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री रावत ने चिकित्सकों से थपलियाल का स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल एवं एडीजी अशोक कुमार व प्रबंधक विष्णु नौटियाल भी साथ थे। ज्ञातव्य है कि थपलियाल पुलिस विभाग में सब इंस्पेंक्टर के पद पर तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत है। आज प्रातः आराघर के पास किसी ट्रक द्वारा उन्हें टक्कर मारी गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में थपलियाल को उपचार हेतु महंत इंन्द्रेश अस्पताल भर्ती किया गया। थपलियाल के घायल होने का समाचार सुनते ही मुख्यमंत्री रावत आज सायं महंत इन्द्रेश अस्तपाल पहुंचे।