चमोली की सुजाता देवरारी अपनी गीत से बॉलीवुड में रखा कदम, जानिए खबर
देहरादून /चमोली | दिल मे चाह हो तो कोई भी कार्य आसान दिखने लगता है ऐसे ही चाह को अपने गीत और रचना से उचाईयां प्रदान कर रही है उत्तराखंड के चमोली जिले की सुजाता देवरारी | अपने स्वर से स्रोताओं को सुसंचित करने वाली सुजाता देवरारी अब अपनी लेखनी से बॉलीवुड में कदम रखा है । सुजाता देवरारी 72 ऑवर बॉलीवुड फ़िल्म में तुम बेपनाह नामक रोमांटिक गीत को लिखकर बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत किया । जानकारी हो कि 18 जनवरी को सभी सिनेमा घरों में 72 ऑवर रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान और प्रियंका नेगी अपने आवाज़ों से तुम बेपनाह गीत में चारचाँद लगाया है जो कि 15 जनवरी को टी सीरीज की म्यूजिक कंपनी द्वारा लॉन्च हो चुका है। इस गीत को सभी स्रोताओं द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।। इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है अविनाश ध्यानी ने और प्रड्यूस किया है प्रशील रावत ने। सुजाता इससे पहले दो गढ़वाली गीत को अपनी आवाज़ दे चुकी है। बचपन से ही लिखने और गाने का शौक़ रखने वाली सुजाता हमेशा ही आत्म निर्भर रही है। विदित हो कि सुजाता बारहवीं के बाद देहरादून आकर किसी प्राइवेट कंपनी में 5 साल कार्यरत भी रही साथ ही साथ पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक अपनी पढ़ाई भी पूरी की | उन्होंने बातचीत में बताया कि आने वाले समय मे अपने गीत और लेखनी से स्रोताओं को और प्रश्नचित करने का कार्य करती रहूँगी |