चाय बागान की भूमि पर 25000 पेड़ काटने की तैयारी : उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन
चाय बागान संघर्ष समिति के बेनर तले उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन सहित 11 संगठनो ने चाय बागान में स्मार्ट सिटी बनाने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। तेज़ बारिश, ओलो के बावजूद सैकड़ो दून वासी सड़को पर उतरे, महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी भागेदारी निभायी | उत्तराखण्ड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संयोजक संजय भट्ट ने कहा की एक ओर पुरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ सब एकजुट हो रहे है, दूसरी और चाय बागान की भूमि पर 25000 पेड़ काटने की तैयारी है, 39 साल से एसडीएम देहरादून कोर्ट में चल रहे केस को कैबिनेट में चाय बागान के स्मार्ट सिटी के लिए चयन के 19 दिन में ही केस खारिज, आखिर क्यों ? | स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार से मिलने वाले 500 करोड़ अभी के देहरादून की व्यवस्थायें सुधरने के लिए खर्च किये जाएँ, भट्ट ने कहा यदि दून टी कंपनी को लीज़ पर भूमि दी गयी थी तो अब लीज़ ख़त्म होने पर जमीन सरकार की या वहां रहने वाले मज़दूरों की हुई फिर अपनी ही भूमि खरीदने के लिए दून टी कंपनी को 550 करोड़ का भुगतान क्यों |