चाय बागान में स्मार्ट सिटी न बनाया जाना ‘आप’ कार्यकर्ताओं की जीत
देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप नौटियाल ने कहा कि कि केन्द्र सरकार द्वारा दून के चाय बागान में स्मार्ट सिटी न बनाया जाना आप कार्यकर्ताओं एवं चाय बागान के श्रमिकों के आंदोलन की जीत है। उनका कहना है कि पुराने दून शहर को स्मार्ट करने के लिए केन्द्र सरकार ने कहा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी को लैंड सिटी बना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने चाय बागान की भूमि पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की तो जनांदोलन किया जायेगा।पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में नौटियाल ने कहा कि चाय बागान में स्मार्ट सिटी न बनाये जाने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व चाय बागान के श्रमिकों ने जो संघर्ष किया आज वह उसकी जीत हुई है। प्रदेश सरकार के मुखिया को सोचना होगा की पुरानी सिटी को संवारने के लिए केन्द्र सरकार ने कहा था, लेकिन सरकार उस पर खरी नहीं उतरी है। राज्य की किसी भी भूमि को खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जायेगा, इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। जब से प्रदेश के मुखिया के रूप में हरीश रावत ने पदभार संभाला तब से लेकर आज तक की गई जमीनों की खरीद-फरोख्त पर श्वेत पत्र जारी किया जाए। स्मार्ट सिटी बने या न बने, चाय बागान की भूमि को किसी भी सूरत में बेचने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में पूर्व में स्वच्छता अभियान 28 राज्यों में चला था और उसमें दून का नाम 26वें स्थान पर था, लेकिन अब हुए सर्वे में दून का स्थान 97वें नंबर पर है इससे साबित होता है कि राज्य में विकास किसी भी दशा में नहीं हो पा रहा है। सरकार केवल हवाई घोषणायें करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही सीएम के मीडिया प्रभारी व अन्य को स्टडी कर बयानबाजी करनी चाहिए, प्रदेश के मुखिया के पास विकास की कोई सोच नहीं है। प्रेसवार्ता के दौरान रणवीर चौधरी , राजेश बहुगुणा आदि उपस्थित थे |