चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन हुआ चुस्त
उत्तरकाशी। मई के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने पहली बैठक ली तथा व्यवस्थाओं को चाकचैबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान ने कहा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शौचालय और सफाई की व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिह्नित भूस्खलन व डेंजर जोन पर जेसीबी मशीन की चालक सहित तैनाती की जाए। डबरानी व गंगनानी के बीच भूस्खलन होने की स्थिति में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के लिए प्लान तैयार करें। मनेरा बाईपास सड़क मार्ग के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन पर क्रेश बैरियर, पैराफिट लगाने के लिए बीआरओ को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट में भूवैज्ञानिक सर्वे कराकर भूस्खलन क्षेत्र के दोनों ओर संसाधन मशीन, पोकलैंड तथा कृत्रिम प्रकाश आदि की व्यवस्था करने के निर्देश एनएच अधिशासी अभियंता व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग को ठीक कराने के साथ ही धाम परिसर में सुरक्षात्मक कार्य व पुल निर्माण का कार्य यात्रा सीजन से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशात आर्य, सीएमओ डॉ. विनोद नौटियाल, उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिह नेगी, डिप्टी कलेक्टर आकाश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।