चारधाम यात्रा को उमड़ रहे श्रद्धालु
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। देश-विदेश के श्रद्धालु चारधाम के साथ ही उत्तराखंड की खूबसूरती के दीदार को बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के दूसरे दिन सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इनमें तेलंगना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर की पुत्री कविता राव भी शामिल है। चीन सीमा पर बसे भारत के अंतिम गांव माणा में स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शनों को भी बीते तीन दिनों में पांच हजार सेअधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। बदरीनाथ धाम में महाभिषेक एवं अभिषेक पूजा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करवाई। वहीं, गीता पाठ, वेद पाठ व सांध्यकालीन पूजा-आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। अलकनंदा के तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पितरों का पिंडदान व तर्पण किया। दोपहर में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के राजभोग में विशेष रूप से बनाए गए दाल-चावल के प्रसाद भोग लगाया। बदरीनाथ धाम से तीन किलोमीटर आगे सीमांत गांव माणा स्थित गणेश गुफा, व्यास गुफा, भीमपुल के दर्शनों को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।