चैकिंग के दौरान दो लाख की शराब बरामद
रुद्रप्रयाग । अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन अभियान चला रहा है। अभियान के तहत जगह-जगह चैकिंग कर आबकारी अधिनियन के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन अभियान चलाए हुए है। उन्होंने कहा कि शराब माफिया शराब की अवैध तस्करी कर ग्रामीण इलाकों की शांति को भंग करने में लगे हैं। ऐसे में पुलिस की टीम हर जगह नजर बनाए हुए है। बताया कि अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 38 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिनकी कीमत दो लाख 28 हजार के करीब है। मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कौशल, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, अमित कुमार, पंकज आर्य एवं नीरज शुक्ला शामिल थे। उन्होंने कहा कि आगे भी जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।