चैपिंयन मामले में अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का : भट्ट
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी करवाने वाले बयानों की वजह से अनुशासनहीनता का नोटिस जारी होने के बावजूद भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैपियन के बयान थम नहीं रहे हैं। चैंपियन लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। कभी अपने ही पार्टी के विधायक खिलाफ तो कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के खिलाफ. लेकिन बीजेपी को अब भी लग रहा है कि उनका दिल साफ है और उन्हें समझाया जा सकता है। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट जब प्रचार में व्यस्त थे तब खानपुर से पार्टी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन और झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी में उलझे हुए थे। दोनों ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भी भेज दिया है। चुनाव प्रचार से मुक्त होकर प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालते ही अजय भट्ट ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। इस मामले पर अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी ने दोनों की बयानबाजी को बेहद गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि इनके बारे में केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम फैसला लेगा।