छह मिनट के गीत में सम्पूर्ण उत्तराखंड के दर्शन, जानिए खबर
रमेश भट्ट ने गीत का वीडियो ट्रेलर फेसबुक पर किया जारी
देहरादून | जब आप अपने संस्कृति को अलग अलग माध्यम से पिरोकर लोगो को जागरूक करते है तो उससे जो खुशी मिलती है वह वरिष्ठ टीवी पत्रकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ही बता सकते है जी हा संपूर्ण उत्तराखंड के दर्शन मात्र 6 मिनट में अपने सुरीले बोल से रमेश भट्ट ने उत्तराखंड के एक लोकगीत के माध्यम से देवभूमि का दर्शन करा रहे हैं।
जय जय हो देवभूमि….
‘जय जय हो देवभूमि’ टाइटल से नए रूप में लॉन्च होने जा रहे इस लोकगीत में आपको संपूर्ण उत्तराखंड के दर्शन हो जाएंगे। जानकारी हो कि इस गीत को उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी ने लिखा है। रमेश भट्ट ने यह गीत और इसका विडियो ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस गीत में गढ़वाल, कुमाऊ, और जौनसार बावर का बेहतरीन चित्रण के साथ उत्तराखंड के अध्यात्म, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन के साथ-साथ उत्तराखंड के सौंदर्य को दर्शाया गया है।