छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा विधानसभा चुनाव का असर
देहरादून। विधानसभा चुनाव का असर उत्तराखण्ड के करीब पांच लाख छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा। विधानसभा चुनाव के चलते इस बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देरी से हो रही हैं। परीक्षा देरी से खत्म होगी और आने वाला शिक्षण सत्र इसकी चपेट में आयेगा। शिक्षण सत्र 2017-18 दस दिन की देरी से शुरू होगा। उत्तराखण्ड बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है। 12 वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी, जबकि 10 वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो रही हैं। चुनाव के चलते बोर्ड ने मतगणना की तिथि के बाद परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। पिछले साल मार्च के पहले सप्ताह से परीक्षा का आगाज हुआ था। इस बार 13 दिन बाद परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा 10 अप्रैल तक चलेगी, जिसमे 17 मार्च से इंटर की परीक्षा शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी। जबकि 10 वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी। इस बार कुल 286000 परीक्षार्थी हैं। हाईस्कूल में 153000 तथा इंटर में 133000 परीक्षार्थी हैं। उत्तराखण्ड के स्कूलों में नया शिक्षण सत्र एक अप्रैल से शुरू होता है। लेकिन इस बार 10 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी, जिसके चलते शिक्षण सत्र 11 अप्रैल से ही शुरु हो पायेगा। 11 अप्रैल से सत्र तो शुरु हो जायेगा, लेकिन तत्काल कक्षाएं लगेंगी, इसकी संभावना कम है. क्योंकि शिक्षकों को पहले कुछ दिन छात्रों के दाखिले और तैयारी के लिए भी चाहिए। माना जा रहा है कि अप्रैल का पूरा महीना दाखिले और सत्र तैयारी की भेंट चढ़ जायेगा. स्कूलों में पढ़ाई मई के महीने से ही हो पायेगी।