छोटा राज्य होने के कारण हमारी कुछ सीमाएं भी हैं : हरीश रावत
देहरादून के एक स्थानीय होटल में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टीवी 100 द्वारा आयोजित औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले औद्योगिक संस्थानों के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए औद्योगिक संस्थानों को पुरस्कृत करने के लिए टीवी 100 को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है। राज्य सरकार की भी कोशिश है कि राज्य में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल दिया जाए और हम इसमें काफी हद तक सफल भी हुए हैं।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि छोटा राज्य होने के कारण हमारी कुछ सीमाएं भी हैं फिर भी हमने उद्योगों को इंडस्ट्री फ्रेंडली बनाने की पूरी कोशिश की है। इसके लिए हम उद्योगों को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने केे लिए कोशिश कर रहे हैं। हमें आशा है कि आने वाले समय में उद्योगों के लिए 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य पूरा कर पाएंगे। राज्य में क्वालीफाईड मैन पावर की कोई कमी नहीं है। साथ ही इसके लिए हमने अपनी शिक्षा प्रणाली व चिकित्सा शिक्षा प्रणाली में कुछ बदलाव किए हैं। हम आई0टी0आई0 व पाॅलीटेक्निक में लचीलापन लाए हैं। जरूरत के हिसाब से व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को अपडेट किया जा रहा है। ताकि नई तकनीकों का प्रयोग किया जा सके। राज्य में लाॅ एंड आॅर्डर की स्थिति काफी अच्छी है। हम इसे बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य में 6 छोटे इंडस्ट्रियल एस्टेट भी विकसित कर रहे हैं। उन्होंने औद्योगिक संस्थानों को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार को सहयोग देने का भी आहवान किया। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने बताया कि राज्य में छोटे पावर प्रोजेक्ट्स की बहुत सम्भावनाएं हैं। यदि कोई औद्योगिक संस्थान राज्य में कृषि के क्षेत्र में सहयोग करना चाहता है तो हम कृषि के क्षेत्र में भी गाँवों के साथ पार्टनरशिप के लिए स्वागत करेंगे। सरकार राज्य में आधारभूत अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है। यदि इसके लिए औद्योगिक संस्थानों को भी राज्य सरकार के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।