जंगलों की आग पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को गुरुवार दोपहर तक स्थिति साफ करने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय ने अधिवक्ता एम.सी.पन्त द्वारा वनाग्नि पर उठाए सवाल के साथ अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों के बाद वनाग्नि को लेकर स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में ट्रीट किया है। जंगलों की आग कई हेक्टेयर भूमि को राख कर चुकी है। कोर्ट ने इन दी मैटर ऑफ प्रोटेक्शन फॉरेस्ट एरिया, फॉरेस्टर वेल्थ और वाइल्ड लाइफ स्टेट ऑफ उत्तराखंड नाम से जनहित याचिका दायर की है। बता दें कि उत्तराखंड में जंगलों की आग दिनों दिन विकराल होती जा रही है। आग अब केवल जंगलों तक ही नहीं बल्कि बाजारों और कॉलोनियों तक भी पहुंच रही है। इसके कारण ही प्रदेश में मंगलवार को उत्तरकाशी में तीन बच्चों की जलकर मौत हो चुकी है।