Breaking News:

जेईई परीक्षा : अब 3 नहीं 2 बार ही दे सकेंगे एग्जाम, जानिए खबर -

Tuesday, November 19, 2024

देहरादून : रंगोली और बैनर प्रतियोगिता का आयोजन उज्जवल शिखर जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया -

Monday, November 18, 2024

उत्तराखंड के सभी स्कूलों में पढ़ाई और छुट्टियों का समय होगा एक समान, जानिए खबर -

Monday, November 18, 2024

देहरादून : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन -

Monday, November 18, 2024

बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा: डीएम देहरादून -

Sunday, November 17, 2024

देहरादून में साउथ अफ्रीका की छात्रा के साथ सूडान के छात्र के किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज -

Sunday, November 17, 2024

केदारनाथ सीट पर उपचुनाव में मुकाबला हुआ रोचक, जानिए खबर -

Sunday, November 17, 2024

महाभियान का शुभारम्भ, जानिए खबर -

Sunday, November 17, 2024

हम सब ने यह ठाना है इस अभियान को बढ़ाना है “ना ड्रग्स लेंगे और ना लेने देंगे” -

Sunday, November 17, 2024

डा चतुर्वेदी द्वारा स्वामी राम तीर्थ परिसर स्थित लाइब्रेरी में पुस्तक भेट किया -

Friday, November 15, 2024

ऋषिकेश में बाइक हादसे में यूट्यूबर की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल -

Wednesday, November 13, 2024

बेरोजगार आंदोलन को फंडिंग करने वालों व पत्थरबाजों को बेनकाब करो सरकारः मोर्चा -

Wednesday, November 13, 2024

40 हजार को बता दिया 400 करोड़ का घोटालाः अनिल कुमार यादव -

Tuesday, November 12, 2024

जरा हटके : नेशनल गेम्स के कैंप को लेकर संघ और विभाग आमने-सामने -

Tuesday, November 12, 2024

उत्तराखंड : बॉबी पंवार ने ऊर्जा विभाग में हुई नियुक्तियों पर उठाये गंभीर सवाल -

Tuesday, November 12, 2024

सचिवालय में वरिष्ठ IAS अधिकारी के साथ बॉबी पवार ने की गुंडागर्दी, जानिए खबर -

Thursday, November 7, 2024

दिव्यंगता : जागरूकता अभियान के तहत निशुल्क शिविर का आयोजन -

Thursday, November 7, 2024

मयंक महर और महक बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब, जानिए खबर -

Thursday, November 7, 2024

16 नवंबर को दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का होगा शुभारम्भ -

Sunday, November 3, 2024

आम आदमी पार्टी देहरादून महानगर ने शुरू की नगर निगम चुनाव की तैयारी -

Saturday, November 2, 2024



जनता के लिए आया चुनावी मैदान में : मनीष वर्मा

हरिद्वार। उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मनीष वर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि साथियो हर व्यक्ति का व्यक्तित्व समाचार पत्र के माध्यम से पता चला पर बहुत से सत्य सही होते है व कई गलत भी होते है । परंतु यदि कोई स्वयं शपथ पत्र दे तो उसकी पुष्टि भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि मै उन प्रत्याशियों में से नही हूं जो जीतने के बाद पहले अपना घर भरते है फिर रिश्तेदारों का और उसके बाद मित्रो का और जनता के लिए तो उनके पास नम्बर ही नही आता।

यह मेरे जीवन का आखिरी इलेक्शन है ….

वर्मा ने कहा मुझे ईश्वर की कृपा से और आप सबके आशीर्वाद से अपनी मेहनत की कमाई जो चुनाव से पहले ही प्राप्त हो चुका है वही संभाल लू बहुत है और अधिक की अब चाह नही है और मैंने तो इसके सदुपयोग के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट भी बना दी है। मै आपको बताना चाहूँगा कि यह मेरे जीवन का आखिरी इलेक्शन है क्योंकि हर मनुष्य की एक आयु ईश्वर ने लिखी होती है और मेरी आयु मेरे ज्योतिषी के अनुसार 55 वर्ष तक ही होगी अभी मैं 48 वर्ष में प्रवेश कर चुका हूँ। और मै चाहता हूं कि मेरी हर बात पारदर्शी होनर जनता तक सीधे जाए ।

टाइप राइटर भी साथ लेकर ही चलूंगा : मनीष वर्मा

उन्होंने कहा जब मैंने गांव गांव पदयात्रा की तो पाया कि जनता की समस्याएं इतनी है कि उनका समाधान करने को प्रत्येक शनिवार व मंगलवार उनके गांव में बैठना ही होगा सभी अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगा कर उनका समाधान करना होगा और तभी उनकी समस्याओं का सामाधान सही प्रकार से हों पायेगा। मेरी पदयात्रा का उद्देश्य भी यही था कि जब तक हम गांव गांव तक नही जाएंगे तो हमे समस्याओ के बारे में कैसे पता चलेगा और इसलिए मेरी 32 डायरियां भी भर चुकी है जन समस्याओ की, जिन्हें मैंने इस चुनाव को जीतने के बाद टाइप करवा कर एक-एक कर प्राथमिकता के आधार पर सुलझाना है। मनीष वर्मा ने कहा मैंने निर्णय लिया है कि टाइप राइटर भी साथ लेकर ही चलूंगा जिससे किसी साथी /जनता को समस्या का तत्काल ही समाधान कर दिया जाए और वो ज्यादा देर लंबित न रहे तथा एक पारदर्शी पत्र बॉक्स हर गांव में पंचायत या पुलिस चौकी में रखा जाएगा जिसमे आप अपनी समस्या लिख कर डाल सकते है और वो सीधे मेरे कार्यालय में मेरी मॉनिटरिंग में खुलेगा और उस पर समाधान की सीधी कारवाही तत्काल की जाएगी इस कार्य मे मैं प्रत्येक गांव से युवा साथीयो को साथ लेना चाहूंगा जिससे उनके लिए रोजगार के साधन भी खुलते रहे। उन्होंने कहा मेरी प्राथमिकता यह भी होगी कि मेरे लोकसभा क्षेत्र की 14 विधान सभाओं में एक- एक ऐसा उद्योग लगे जिसमे प्रत्येक गांव से बेरोजगार भाइयो को रोजगार मिल सके जैसा कि हरिद्वार में anchor, ITC, hero honda ,kalinga, havells हमने उस समय खुद लगवाये थे। क्योंकि बहुत कुछ विकास करने व उद्योग/रोजगार/बिजली/पानी/बजट/गौशाला /डेरी डेवलपमेंट आदि बनाने जैसी बहुमूल्य बातें मैने अपने राजनीतिक गुरु आदरणीय पंडित नारायण दत्त तिवारी से उनकी सरकार में राज्यमन्त्री का दर्जा रहते सीखी है और जो विकास की लहर उनके समय मे हरिद्वार व ऋषिकेश आस्था पथ के रूप में हुई वैसा आजतक दुबारा नही हो पाया। उन्होंने कहा कि यह मेरा प्रथम प्रयास होगा कि जिस प्रकार हरिद्वार सिडकुल मेरे सामने तिवारी जी ने बनाया और हमने बड़ी-बड़ी फैक्टिर्यो व उद्योगपतियों को यहां जमीन अलॉट कर फैक्टरियां लगवाई और उसकी वजह से आज इतने लोग वहां रोजगार कर रहे है, वैसा संसाधन व रोजगार आदि सब दुबारा मेरे सम्पूर्ण हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हो। अब आप लोगो ने सोच समझ कर 11 अप्रैल को अपना सांसद चुनना है और यह जरूर ध्यान रखिये की आप पहले एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा को मौका दे चुके है और समाजवादी पार्टी को जो अब बसपा के साथ गठबन्धन कर बैठी है। उसको उत्तराखंड की जनता कभी माफ नही करेगी क्योंकि समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी। मनीष वर्मा ने कहा जब उत्तराखंड के आंदोलनकारियो पर खटीमा, मसूरी में गोलियां चलाई गई थी और रामपुर तिराहा पर उत्तराखंड की मातृ शक्ति की इज़्ज़त को तार तार किया गया था वो मंज़र आज भी सभी उत्तराखंडीयो को झकजोर कर जाता है और आंखों से आंसू बहने लगते है। आज भी कितने हमारे साथी है जिन्हें आंदोलनकारी का दर्जा नही मिला और जिन्हें मिला उन्हें तो मजदूर से भी कम पेंशन मिली।मनीष वर्मा ने कहा आप लोगो से विनती है कि जो बड़े बुजुर्ग, युवा साथी, भाई बहन,इष्ट मित्र मेरे इस यज्ञ/संकल्प में साथ लगे है उनकी यज्ञ के सफल कामना की पूर्ति के लिए, आपके क्षेत्र के विकास के लिए, मेरे बचे हुए समय में से ये 5 साल मुझे संसद में भेज कर अपना आशीर्वाद दे। मै सभी इष्ट देवी देवता के मंदिरों में सूफी संत पैगम्बरों की दरगाह पर यही मांग कर आया हूँ कि क्या कभी ऊपरवाला पढ़े लिखो को भी मौका देगा या नही या राबड़ी देवी जैसी 5 वी फेल को ही मुख्यमंत्री बनाता रहेगा या घोटालेबाज ही सांसद बनते रहेंगे। फैसला आप पर छोड़ता हूँ आप इस बार उचित फैसला लीजिएगा।

Leave A Comment