जनपग प्रेरणा समिति जरूरतमंदों की बनी मददगार
देहरादून | हौसले इतनी हो कि जन के लिए पग न डगमगाए जी हां यह वाख्यांश को सिद्ध किया है समाजसेवी संस्था जनपग प्रेरणा समिति , जो विगत कई वर्षों से सुभाषनगर स्थित स्थान से जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा और अन्य सामाजिक कार्य के लिए पथ प्रसस्त हो रही है | जनपग प्रेरणा समिति की सचिव सोनिया बेनीवाल ने बताया कि संस्था विगत 26 मार्च 2020 से जरूरतमंद लोगों तथा दैनिक मजदूरी करने वाले लोगो के लिए सूखा राशन वितरित कर रही है साथ ही साथ कोरोना वैश्विक महामारी से कैसे लड़ा जा सकता है ये बताया जा रहा है तथा मास्क एवं ग्लब्स भी बाटे जा रहे है।
समिति के इस कार्य को संस्था के कई स्वयसेवको द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो जरूरतमंद बच्चे इस लॉकडाउन में शिक्षा नही प्राप्त कर पा रहे है उसके लिए संस्था ऐसे बच्चों को पढ़ाई की समाग्री भी प्रदान कर रही है जिससे ऐसे बच्चो की भी शिक्षा सुचारू रूप से चल सके |