जनसुनवाई दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं
रूद्रपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षा मे जिलाधिकारी कार्यालय मे जनसुनवाई दिवस मनाया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगो की शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया जा सके। इसी क्रम मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे जनसुनवाई दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने निचले एवं स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं का समय से निस्तारित करने, प्राप्त समस्याओं को अनावश्यक लम्बित न रखने तथा उच्च स्तरीय समस्याओं को समय पर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी समस्या के अनावश्यक विलम्ब को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आज जनसुनवाई दिवस पर लगभग 55 शिकायते दर्ज की गई जिसमे अधिकतर शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया गया।
विधयक ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं
वही क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के निवास पर आयोजित जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने पहुंचकर समस्यायें उठाई। शहर की विभिन्न बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, पानी, बिजली, पेंशन, आर्थिक सहायता आदि से संबंधित समस्याओं को उठाया। जिस पर ठुकराल ने कई सस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जनता दरबार में कैम्प से आये शिष्ट मण्डल ने ज्ञापन सौंपकर कई समस्याओं के निराकरण की मांग की। उनकी मांग पर विधायक ने विवेकानंद पार्क गोविंद मंदिर के सामने आरसीसी छत का निर्माण विधायक निधि से कराये जाने की घोषणा की। साथ ही दूधियानगर रेशमबाड़ी से आये लोगों ने सीसी मार्ग निर्माण की मांग की। जिस पर ठुकराल ने निर्माण कराने का आश्वासन दिया। ठुकराल ने कहा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस दौरान दिलीप अधिकारी, रमेश कुमार, माधव दत्ता, मनमोहन यादव, रोबिन विश्वास, गौरव शर्मा, अमित, धर्मेंद्र शर्मा, मुनेंद्र गंगवार, देवेंद्र लोधी, आनन्द शर्मा, कृष्ण पद विश्वास, महादेव मजूमदार, परिमल मण्डल, बाबू सरदार, दीनू साना, राकेश शुक्ला सुकुमार अधिकारी, धीरेंद्र मिश्रा, यशपाल,जसवीर सिंह, सोनाई मण्डल, संजय दत्ता, किरन साना, प्रभाष बैरागी, सुरेश विश्वास, फुदेना साहनी, जसवीर सिंह, मनरेंद्र अरोरा, मनमोहन यादव, गुरचरण सिंह, आनन्द शर्मा, बंटी कोली, ललित बिष्ट आदि मौजूद थे।