जब कुश्ती स्थल पर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री …
परेड ग्राउण्ड मे प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले कुश्ती स्थल पर रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। मुख्यमंत्री रावत ने कुश्ती आयोजको तथा कुश्ती खिलाडियों से मुलाकात की। उन्होंने कुश्ती खिलाडि़यों को नगद धनराशि देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2018 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का जिम्मा मिला है। इसके लिए सरकार कार्ययोजना तैयार कर तैयारी कर रही है। सरकार ने निश्चय किया है कि इस वर्ष को ग्रामीण खेल के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन किया जायेगा, ताकि स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर मिल सके। वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल में हमारे युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए हम सभी को अभी से तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि कुश्ती सहित अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। आयोजको की मांग पर उन्होंने व्यायामशाला व कुश्ती के लिए स्थान उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। अखाडा सेरान समिति के प्रधान महावीर शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 1984 से प्रत्येक रविवार को कुश्ती का आयोजन किया जाता है, जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखण्ड के खिलाडी प्रतिभाग करते है। इस अवसर पर संरक्षक देवेन्द्र सिंह, कोच फकीर चन्द्र, मंत्री केशव सेमवाल आदि उपस्थित थे।