जब जिद पर अड़ी प्रेमी के साथ रहने को युवती
रुद्रपुर। परिजनों के विवाह का भरोसा दिए जाने पर फरार प्रेमी युगल के वापस लौटने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन चंद घंटे बाद ही युवती फिर वापस प्रेमी के घर जा पहुंची। मामला बढ़ने पर थाना पुलिस की ड्योड़ी पर पहुंच गया जहां दोनों पक्षों की पंचायत शुरू हो गयी जिसमें दोनों पक्ष शादी को तो राजी हैं लेकिन युवती के परिजन उसे नाबालिग करार देकर शादी कुछ समय बाद करने की बात कह रहे हैं। इतना होने पर भी युवती अपने परिजनों के साथ रहने को राजी नहीं है और वह प्रेमी के साथ ही रहने पर आमादा है। ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप निवासी पिंकी पुत्री स्व- ओमप्रकाश अपने प्रेमी कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी अजीत कोली पुत्र रतन कोली के साथ कुछ समय पूर्व घर से फरार हो गये थे। इस पर जब युवती के परिजनों ने अजीत कोली के पिता से सम्पर्क साधा और उन्हें दोनों की शादी करने का भरोसा देकर प्रेमी युगल को वापस बुलाने की बात कही तो अजीत कोली के पिता ने दोनों को वापस बुला लिया। जब प्रेमी युगल वापस लौटा तो परिजनों ने समझा बुझाकर युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। लेकिन चंद घंटे बाद ही युवती फिर अजीत के घर जा पहुंची और उसके साथ रहने की जिद ठान ली। उसकी जिद को देखते हुए मामला थाने की ड्योड़ी पर पहुंच गया जहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत की गयी जहां समाचार लिखे जाने तक युवती परिजनों के साथ वापस लौटने को राजी न होकर प्रेमी अजीत कोली के साथ जाने की बात पर अड़ी थी।