जब डीएम इवा ने छात्रों से पूछे सवाल. जानिए खबर
अल्मोड़। शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ विद्यालयों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देना होगा। यह बात जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज प्राथमिक विद्यालय स्यालीधार व राजकीय इण्टर कालेज के औचक निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि विद्यालय में शौचालयों व भोजन कक्ष में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने इण्टर कालेज में कक्षा 07 के बच्चों को स्वयं पढ़ाकर दशमलव, भिन्न, प्रतिशत व क्षेत्रफल के प्रश्न पूछे लेकिन सन्तोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर नाराजगी भी व्यक्त की और कहा कि शिक्षक पढाई कि ओर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्याें पर सन्तोष व्यक्त किया साथ ही उन्होंने विद्यालय की चाहर दीवारी, खेल का सामान सहित जो मरम्मत कार्य किये जाने है उसकी जानकारी प्राप्त की और कहा कि इसकी एक रिर्पोट तैयार कर उसे मुख्य शिक्षाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उपस्थित पंजिका के अनुसार छात्र-छात्रायें उपस्थित थी, लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र में 21 छात्रों के सापेक्ष 10 छात्र-छात्रायें उपस्थित थी। उन्होंने भोजन व नाश्ते के बारे में जानकारी भी प्राप्त की नाश्तें में बिस्कुट की मात्रा कम दिये जाने पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से इस सम्बन्ध में रिर्पोट प्राप्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज स्यालीधार को निर्देश दिये कि पढाई की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इण्टर कालेज में भी चाहर दीवारी बनाये जाने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के समीप विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत करने की बात कही और कहा कि जब शहरी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर मजबूत होगा तभी ग्रामीण क्षेत्रो में हम शिक्षा को मजबूत कर पायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वे इसी तरह अन्य विद्यालयों का समय≤ पर औचक निरीक्षण करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले भोजन की भी जानकारी के साथ-साथ दाल, चावल, मसाले आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा से पूछें गये प्रश्नों का सही उत्तर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उपस्थित अध्यापकों से कहा कि यही स्तर बनाये रखना होगा। इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा सही उत्तर न बताये जाने पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालयों में पेयजल की समस्या की जानकारी प्राप्त की। समीपस्थ प्रा0पाठशाला फड़का के जीर्ण-शीर्ण हालात की जानकारी प्राप्त की और कहा कि मुख्य शिक्षाधिकारी इस सम्बन्ध में रिर्पोट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य रा0इ0का0 गिरीश चन्द्र पंत, प्रधानाचार्य प्रा0वि0 स्यालीधार सुधा पाण्डे, गीतिका, दीवान सिंह बिष्ट सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।