जबरदस्त तरीके से जीतेंगे 2019 का चुनाव : अमित शाह
नई दिल्ली | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग किया। वही आगामी विधानसभा चुनावों के साथ 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का खाका तैयार करने के लिए आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 में पार्टी पिछली बार से भी बड़ी जीत हासिल करेगी. वहीं उन्होंने केरल और पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की भी निंदा की. बीजेपी कार्यकारिणी के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि डोकलाम मुद्दे पर सरकार का जो रुख रहा, उसको लेकर पीएम को धन्यवाद दिया गया है. सरकार की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति एक सफलता है, बुलेट ट्रेन एक बड़ी उपलब्धि है. गडकरी ने कहा कि केरल में 14 महीने में 14 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, पत्रकारों पर हो रहे हमलों की भी बैठक में चर्चा हुई. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों समेत 2000 नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. बैठक में चुनाव की रणनीति के अलावा रोहिंग्याओं मुसलमानों, जीएसटी, नोटबंदी पर चर्चा होगी. दरअसल, इन सभी मुद्दों पर सरकार को विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.