जरा हटके : 1391 निराश्रित पशुओं के लिए पशु आहार उपलब्ध कराया गया
देहरादून । जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1391 निराश्रित पशुओं जिसमें 911 श्वान, 480 गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 36 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 5, भोजन हेतु 2, राशन हेतु 26 एवं मेडिकल सहायता हेतु 03 काॅल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा भगत सिंह कालोनी में 380 ली0, कारगीग्रान्ट में 230 एवं लक्खीबाग में 240 ली0 दूध डेयरी विकास विभाग द्वारा वाहनों के माध्यम से कुल 850 ली0 दूध उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिह कालोनी में 3 तथा कारगीग्रान्ट में 4, लक्खीबाग में 10 सिलेण्डर सिलेण्डर का वितरित किये गये। टीम द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है।कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।