जरा हटके : 30 घंटे लगातार पढ़ाने का रिकार्ड बनाएंगे, जानिए खबर
देहरादून । देहरादून में करनपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान के संचालक हरीशचंद्र तिवारी उर्फ हैरी ने राज्य में 30 घंटे लगातार पढ़ाने का रिकार्ड बनाने की ठानी है। इसके लिए उन्होंने शनिवार सुबह सात बजे से पढ़ाना शुरु किया है। उनका लक्ष्य रिकार्ड बनाने के लिए रविवार दोपहर एक बजे तक लगातार पढ़ाने का है। शनिवार को करनपुर क्षेत्र में स्पोकन इंग्लिस के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं को अंग्रेजी भाषा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राएं हर रोज की तरह अपनी क्लास पढ़ने पहुंचे थे। लेकिन उनके लिए यह क्लास आम दिनों से कुछ अलग थी। इस क्लास में वह अपनी सुविधानुसार कितनी भी देर तक बैठ सकते हैं। संस्थान के शिक्षक महाजन सिंह ने बताया कि छात्रों में पढ़ने की रुचि और क्षमता विकसित करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है। संस्थान के संचालक हरीशचंद्र तिवारी ने शनिवार सुबह सात बजे से 30 छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी भाषा पढ़ाना शुरु किया। वह पिछले चार सालों से कोचिंग दे रहे हैं। बताया कि भविष्य में वर्ल्ड रिकार्ड ब्रेक करने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक हरीशचंद्र तिवारी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पानी और जूस का प्रबंध किया गया है। छात्र यशप्रताप सिंह, हेमन्त बिष्ट, मोहित, नेहा, सुनीता, दीपा चैहान आदि लगातार चल रही क्लास को लेकर उत्साहित दिखे। इस मौके पर शिक्षक अमन पोखरियाल, आनंद सिंह आदि रहे।