जरूरतमन्द बच्चों ने सीखा निशानेबाजी एवम नृत्य के गुण
देहरादून | अपने सपने संस्था के जरूरतमन्द बच्चे जहां एक तरफ 15 दिवसीय समर कैंप के माध्यम से डांस और आर्ट के गुण सिख रहे है तो वही जरूरतमंद बच्चे स्पोर्ट्स में सुभाषनगर स्थित न्यू शूटर्स वर्ल्ड एकेडमी के अक्षय जी द्वारा उनके सहयोग से निशानेबाज़ी के गुण सीखे | अपने सपने संस्था के प्रोजेक्ट हेड नीतू ने बताया कि जहाँ एक तरफ गर्मियों की छुट्टी में सम्पन्न परिवार के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाता है तो वही असहाय एवम जरूरतमन्द बच्चो के लिए यह समय कैम्प रूपी इच्छाएं अधूरी रह जाती है इसी क्रम में अपने सपने संस्था विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी असहाय एवम जरूरतमन्द बच्चो के लिए निशुल्क समर कैंप का आयोजन कर रही है जहां बच्चे डांस , गीत , आर्ट के साथ साथ स्पोर्ट्स सिख रहे है | संस्था प्रोजेक्ट प्रबन्धक बद्री विशाल ने कहा कि अपने सपने संस्था विगत चार वर्षों से असहाय एवम जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करता आ रहा है वही साथ साथ समाज के लोगो को खाना बर्बाद न करने बल्कि उसको असहाय लोगों को खिलाने रूपी जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है | आयोजित समर कैंप में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव न्यू शूटर्स वर्ल्ड एकेडमी के अक्षय , संस्था प्रोजेक्ट हेड नीतू ,संस्था प्रोजेक्ट प्रबन्धक बद्री विशाल , प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सरिता , हिमांशु आदि लोगो के प्रति आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किये |