जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित योग महोत्सव का समापन्न
देहरादून | दिनांक 20 एवं 21 जून 2018 को योग महोत्सव के अवसर पर जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने दो दिवसीय योग शिविर का डॉक्टर एस एस सिंगा मेमोरियल पंचकर्म स्ट्रीट 197 एफ, टेलीफोन एक्सचेंज राजपुर रोड पर आयोजन किया | जिसका उद्घाटन दुर्गेश पंत, क्षेत्रीय निदेशक, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा किया गया | जिसमें प्रथम सत्र में योग एवं योग से संबंधित बिंदुओं पर व्याख्यान किया गया | प्रसिद्ध पंचकर्माचार्य डॉक्टर कार्तिकेय एवं आकांक्षा शर्मा के दिशा निर्देशन में वहां उपस्थित महानुभावों को योग आसनो का योगाभ्यास कराया गया दूसरे दिन का विशेष आकर्षण ध्यान एवं रिद्धिम योग रहा जिसको वहां आये लोगो ने विशेषकर सीखने का प्रयास किया और अभिभूत भी हुए | आयोजित कार्यक्रम का समापन 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया | कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने सहभागिता की | जिसमें उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एस सिंगा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये | डॉक्टर सिंगा ने संस्था के कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी एवं संस्था के इसी प्रकार निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी | कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था की मुख्य समन्वय मोनिका शर्मा एवं मंच संचालन परियोजना प्रबंधक सृष्टि ने किया | कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संजय जोशी , पूर्णिमा जोशी, कविता चतुर्वेदी, कविता बनर्जी. सुमित सिंह एवं विनय आदि उपस्थित रहे |