जैकी श्रॉफ ने शेयर किया “प्रस्थानम” में अपना फर्स्ट लुक
संजय दत्त ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर तेलुगू हिट फिल्म ‘प्रस्थानम’ की रीमेक फिल्म, जो कि इसी नाम से हिन्दी में भी बन रही है। इस बार उनकी झोली में है हालांकि, इस फिल्म में लीड रोल में तो होंगे ही, वह इसे प्रड्यूस भी कर रहे हैं। इससे पहले संजय दत्त के 60वें जन्मदिन पर इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसमें संजय पॉलिटिकल पार्टी के दमदार नेता के किरदार में दिखे हैं। इनके अलावा फिल्म में अमायरा दस्तूर भी हैं। ‘प्रस्थानम’ को संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने प्रड्यूस किया है, जो 20 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं, जो दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिय पर अपने किरदार का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह इंस्पेक्टर राघव का किरदार निभा रहे हैं। इस तस्वीर में जैकी ब्लैक लिबास में हैं और उनके बाल काफी लंबे नजर आ रहे हैं। चेहरे पर दाढ़ी है और हाथ में कुछ हथियार सा पकड़े नजर आ रहे हैं। जैकी श्रॉफ का यह अंदाज़ फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। देवा कौशिक कट्टा निर्देशित ‘प्रस्थानम’ में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और अली फजल हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था, जिसमें संजय दत्त बीच में खड़े नजर आ रहे हैं और उनकी एक साइड में जहां मनीषा कोइराला और अली फ़जल दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जैकी श्रॉफ और सत्यजीत दूबे नजर आ रहे हैं।