जॉब छोड़ सब्जी की खेती कर रही यह लड़की, जानिए खबर
रायपुर | साइंस से एमटेक रही कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी 27 साल की वल्लरी चंद्राकर कम्प्यूटर जॉब छोड़कर 27 एकड़ जमीन पर खेती कर रही हैं। यही नहीं अपने खेत की सब्जियां दुबई और इजरायल को एक्सपोर्ट करने की तैयारी भी वल्लरी कर रही हैं। रायपुर से 88 किमी दूर बागबाहरा के सिर्री गांव की रहने वाली वल्लरी ने खेती की शुरुआत 2016 में की थी। वल्लरी के अनुसार यहां खेती में फायदा नजर आया तो नौकरी छोड़कर आ गई। शुरू में लोग लड़की समझकर मेरी बात को सीरियसली नहीं लेते थे। वल्लरी की सब्जियां दिल्ली, भोपाल, इंदौर, ओडिशा, नागपुर, बेंगलुरु तक जाती हैं। उनके खेत में अब तक करेला, खीरा, बरबटी, हरी मिर्च की खेती होती थी। लेकिन इस बार उन्हें टमाटर और लौकी का ऑर्डर मिला है। इनकी नई फसल 60-75 दिन में आएगी, जिसे दुबई और इजरायल तक एक्सपोर्ट करने की तैयारी है।उन्होंने खेती में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से मार्केट में जगह बनाई। वल्लरी के मुताबिक, “मैं नौकरी छोड़ खेती करने लगी तो लोगों ने मुझे पढ़ी-लिखी बेवकूफ कहा। घर में तीन पीढ़ी से किसी ने खेती नहीं की थी।
Very Nice wonderful your website congratulation good