टर्नर रोड वार्ड नं 78 : निर्दलीय प्रत्याशी की 1990 दशक का स्कूटर “हमारा बजाज” चर्चाओ में
देहरादून | देहरादून के नगर निगम चुनाव 2018 के चुनावी समर में टर्नर रोड वार्ड नं 78 के पार्षद पद हेतु जहाँ एक तरफ राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे है तो वही निर्दलीय प्रत्याशी भी कदम दर कदम जीत की चाहत रखते हुए चुनौतियां प्रदान कर रहे है | टर्नर रोड वार्ड 78 से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कुमार भाजपा से सुभाष चौहान, आम आदमी पार्टी से चिरंजीव , उत्तराखण्ड क्रांति दल से अमित कुमार वही निर्दलीय प्रत्याशी अशोक वर्मा , तौफीक खान, मनोज जुयाल चुनावी मैदान में है | इस वार्ड समस्त राजनीतिक पार्टियो के उम्मीदवार जहाँ जीत का दावा कर रही है वही निर्दलीय उम्मीदवार अशोक वर्मा एवम तौफीक खान कड़ी टक्कर देकर राजनीतिक पार्टियों को पसीने निकाल रहे है | वार्ड 78 टर्नर रोड नगर निगम चुनाव में जनता के बीच सभी प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार प्रसार में लगे है | इस वार्ड से अशोक वर्मा मोमबत्ती चुनाव चिन्ह से निर्दलीय उम्मीदवारी कर रहे है इस पूरे क्षेत्र में अशोक वर्मा की 1990 दशक की पुरानी बजाज स्कूटर चर्चा का विषय बना हुआ है आज के आधुनिकता युक्त गाड़ियों के चमकाहत में निर्दलीय उम्मीदवार अशोक वर्मा अपने 1990 दशक की बजाज स्कूटर से प्रचार प्रसार के साथ साथ चुनाव अन्य दायित्व को पूरा कर रहे है | जनता के चर्चाओं में अशोक वर्मा जितने ही ” हमारा बजाज…..का वाक्यांश प्रसिद्धि बटोर रही है |