ट्विटर छोड़ने के बाद क्या बोली सोनाक्षी, जानिए खबर
मुम्बई (मनोरंजन कोना) | स्टार किड्स की ट्रोलिंग और नकारात्मकता से परेशान होकर सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था। उन्होंने इंटाग्राम पर अपने ट्रिल्स और समर्थको के लिए संदेश दिया। उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह चुटकी बजाकर गायब हो जाती है। सोनाक्षी ने लिखा, मैने खुद को ट्विटर और नकारात्मकता से इस तरह से दूर कर लिया। मैने आपको वह शक्ति छीन ली है, जिससे आप मुझे, मेरे परिवार और दोस्तों को कुछ भी कह सकते थे। यहां सिर्फ मैं विजेता हूं अपने एक करोड़ 60 लाख फ़ॉलोअर्स के लिए सोनाक्षी ने लिखा, ‘इस चक्कर मे जो लोग मुझे प्यार करते हैं, वे भी दूर हो गए। आपके प्यार और समर्थन से ही आगे बढ़ पाती हूं। मेरा निवेदन है कि प्यार फैलाइए। ‘उधर ट्विटर पर यूजर्स बायकॉट खान्स के हैशटेक से बॉलीबुड के खान्स को ट्रोल करने लगे।आईफाअवार्ड समारोह का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए जब एक यूजर ने शाह रुख खान को निशाने पर लिया तो प्रसंशक उनके बचाव में उतरे और सपोर्ट सेल्फ मेड एसआरके हैशटैग से शाह रुख ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान कोई स्टार किड नहीं है।वह स्वतंत्रता सैनानी के बेटे हैं। उन्होंने संघर्ष किया है