डब्ल्यूआईसी इंडिया में फोटो प्रदर्शनी को कला प्रेमियों ने सराहा
देहरादून। वर्ल्ड इंटेग्रिटी सेंटर इंडिया देहरादून में आज ‘ट्रांसेंडिंग जेरूसलम- द सिटी इंडिया लेंस’ थीम से फोटो प्रदर्शनी मे आम जनता की भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी के पहले दिन इजराइल की राजधानी जेरूसलम का सुंदर प्रदर्शन करती फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विभन्न कोणों से खीचें गये फोटो के जरिये कला प्रेमी रोम से मुखातिब हुये। कला प्रेमी ने प्रदर्शनी की खासी तारीफें की। डब्ल्यूआईसी इंडिया के अध्यक्ष नाजिया यूसुफ इजुद्दीन ने बताया कि ये प्रदर्शनी सामान्य जनता के लिए 20 जुलाई से 22 जुलाई तक सुबह 11 बजे से 7.30 बजे तक खुली होगी। शुक्रवार को प्रदर्शनी में शहर के काफी लोग पहुंचे। इस दौरान कलाप्रेमी कविता सबरवाल ने कहा कि ये एक अलग तरह की फोटो प्रदर्शनी है। जो किसी भी शहर की संस्कृति, समाज और आर्थिकी को विभिन्न कोणों से दिखाती है। फोटोग्राफी के छात्र मोहित बताते हैं कि, ऐसी प्रदर्शनी हर साल आयोजित होनी चाहिये। क्योंकि ऐसी प्रदर्शनियों के कारण कला प्रेमी, कलाओं के विविध आयामों को जान पाते हैं। उधर, आयोजकों ने बताया फोटो प्रदर्शनी में हर दिन विभिन्न मुल्कों को फोटो के जरिये कला प्रेमियों से मुखातिब कराया जायेगा।