डा. सुजाता संजय वीमेन आॅफ इंडिया अवार्ड के लिए चुनीं गईं
देहरादून। संजय आॅर्थोपीडि़क स्पाइन एवं मैटरनिटी सेन्टर जाखन की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ0 सुजाता संजय ने देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम पूरे राष्ट्र में गौरवान्वित किया। उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 100 वीमेन आॅफ इंडिया अवार्ड के लिए चुना गया है। 22 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा डाॅ0 सुजाता संजय को यह पुरस्कार उनकी निःस्वार्थ चिकित्सा एवं समाज सेवा के उत्कृृृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया जाएगा। डाॅ0 सुजाता संजय द्वारा पिछले साढ़े पांच वर्षो में करीब 185 से भी अधिक निःशुल्क परामर्श शिविरों का आयोजन कर 6000 हजार से अधिक गरीब व मलिन बस्तियों की किशोरियों एवं महिलाओं का उपचार कर चुकी हैं। डा. सुजाता संजय द्वारा संचालित स्ववित्त पोषित सेवा सोसाइटी ने किशोरियों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वस्थ्य जन-जागरूकता कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। डाॅ. संजय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के बारे में बताते हुए कहा बेटियां ही हमारे प्रदेश व राष्ट्र का भविष्य हैं, हमें उन्हें सम्पूर्ण स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा देनी चाहिए। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में डाॅ0 सुजाता संजय ने बताया कि अपने जीवन में यह विशेष सम्मान पाना उन्हें कच्चे मन का सच्चा सपना जैसा प्रतीत हो रहा है। इस सम्मान के लिए वह देश-प्रदेश के नागरिकों, अपने कार्यरत स्टाॅफ, प्रदेश के युवाओं एवं अजीज मित्रों को हृदय की गहराइयों से शुक्रिया अदा करती है । पत्रकार वार्ता में डा. वीकेएस संजय, डा. प्रतीक संजय और समाजसेवी योगेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।