‘डांस इंडिया डांस’ में देहरादून के पांच को मिला दिल्ली का टिकट
देहरादून | देहरादून में ‘डांस इंडिया डांस’ (डीआइडी) के ऑडिशन को लेकर युवाओं में जो जूनून देखने को मिला उससे यही प्रतीत होता है की देहरादून के युवाओ में डांस करने का क्रेज कितना है | इसी क्रम में आज के ऑडिशन में खासा उत्साह देखने को मिला। ऑडिशन के लिए नृत्य प्रेमी घंटों तक कतार में लगे रहे। बावजूद इसके उनके जोश में कमी देखने को नहीं मिली। डीआइडी के अगले दौर के लिए दून से पांच युवक चुने गए हैं। जो दिल्ली में होगा। सोशल बलूनी स्कूल में हुए डीआइडी सीजन-6 के ऑडिशन में भारी भीड़ उमड़ी। यहां सुबह आठ बजे से ही नृत्य प्रेमी जुटने शुरू हो गए थे। ऑडिशन में दून ही नहीं, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की समेत उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों से आए 1500 युवाओं ने भाग्य आजमाया। पहले राउंड में 200 प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद दूसरे एवं अंतिम राउंड में पांच प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें दिल्ली का टिकट थमाया गया। ऑडिशन के लिए 14 से 35 वर्ष की आयु निर्धारित थी। निर्णायकों में कोरियोग्राफर मयूरेश वाडकर, शिवाजी होडवाली, साक्षा आदि शामिल थे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी उपस्थित थे |